
अल्मोड़ा का एक युवक नैनीताल के होटल में नौकरी करता था। बता दें कि नैनीताल रोड स्थित होटल में युवक कुक का काम करता था। जिसकी मौत रेलगाड़ी की चपेट में आने से हो गई है। युवक का शव बनभूलपुरा के इंदिरानगर में सुबह मिला। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार्ड के जरिए शव की शिनाख्त की। बता दें कि इसी दौरान पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है और यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। फिलहाल मृतक के परिजनों ने युवती के खिलाफ कोई भी तहरीर नहीं दी है। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि यह हादसा ट्रेन की चपेट में आकर हुआ है और जेब से मिले मोबाइल में भी लॉक लगा था जिसके कारण उस समय शव की शिनाख्त नहीं हो पाई तभी पुलिस को होटल का आईडी कार्ड मिल गया जिसके बाद होटल का मैनेजर और अन्य कर्मचारी वहां पहुंच गए और मृतक की पहचान अल्मोड़ा निवासी दीपक के तौर पर हुई। बता दें कि शव को मोर्चरी लाने पर दीपक के पिता व हल्द्वानी में रहने वाले रिश्तेदार भी पहुंच गए। तभी सुसाइड नोट से पता चला कि युवती दीपक पर शादी के लिए दबाव बना रही थी जिसके कारण वह डिप्रेशन में आ गया और उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।
