जिले में नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि, आगामी विधानसभा चुनाव को पारदर्शिता से कराना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी| जिले में चुनाव के दौरान पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी| चुनाव संपन्न कराने के लिए जिले में शांति व्यवस्था के हर संभव प्रयास किए जाएंगे| वहीं दूसरी ओर बुजुर्गों की समस्याएं निपटाने, यातायात व्यवस्था आदि दुरुस्त करने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे| साथ ही सीसीटीवी की भी उचित व्यवस्था की जाएगी|
सोमवार को पुलिस कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान डॉ मंजूनाथ टीसी ने कहा कि, आगामी विधानसभा चुनाव में कुछ ही वक्त बचा हुआ है| चुनाव में किसी भी तरह की अनियमितता ना हो इस पर विशेष ध्यान रखा जाएगा| जिले की भौतिक स्थिति को समझते हुए चुनावी प्रक्रिया में पुलिसिग की पूरी व्यवस्था की जाएगी| साथ ही उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं को भी प्राथमिकता देने की बात कही| महिला अपराधों पर भी अंकुश लगाने की बात कही| इससे पूर्व उन्होंने कंट्रोल रूम में जाकर नगर की सीसीटीवी फुटेज का भी निरीक्षण किया| उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए सीसीटीवी कैमरा और कंट्रोल रूम को दुरुस्त किया जाएगा| जिससे नगर में किसी भी तरह कि गतिविधियों का फुटेज प्राप्त किए जाएंगे| साथ ही जेल प्रकरण में खुफिया तंत्र मजबूत होने की बात भी उन्होंने कही|