
अल्मोड़ा। उत्तराखंड राज्य में यूकेएसएसएससी परीक्षा में जो गड़बड़ी देखी जा रही है तथा जिस तरह विधानसभा में फर्जी भर्ती हुई है उसे लेकर युवाओं में भारी रोष है इसी संबंध में युवाओं ने अल्मोड़ा के चितई मंदिर में गोलज्यू के दरबार में अर्जी लगाई है और मांग करी है कि जल्द से जल्द सभी आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। न्याय के देवता गोलू के पास बीते बुधवार को युवाओं ने कुमाऊं भाषा में अर्जी लगाकर समस्याएं लिखी हैं।
युवाओं ने जल्द ही समस्याओं का समाधान मांगा है तथा कहा है कि जो नेता और लोग हैं उन्होंने मेहनती युवाओं की नौकरी अपने बेटे, बहू को दे दी हैं। कानून पर भरोसा ना रखते हुए युवाओं ने गोल्ज्यू के दरबार में अर्जी दाखिल की हैं।विधानसभा नियुक्ति और परीक्षाओं में जो गड़बड़ी है उसका युवा भारी विरोध कर रहे हैं इसके लिए बीते सोमवार को चौघानपाटा में भी युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया और बुधवार को सीएम से सीबीआई जांच करवाने की मांग है जिसके बाद बीते बुधवार को युवा न्याय के देवता गोलज्यु के दरबार में गए। युवाओं का कहना है कि अब गोलू महाराज ही उनका न्याय करेंगे।
