अल्मोड़ा| योनेक्स गैंवार्ड जर्मन ओपन के युवा शटलर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है| अब सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन का मुकाबला डेनमार्क के विक्टर एक्सेल्सन के साथ होगा| इस उपलब्धि पर खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है|
उत्तराखंड स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने कहा कि क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य का मुकाबला एचएस प्रोनोय से हुआ अपने शानदार प्रदर्शन के साथ लक्ष्य ने उनको 21-15 और 21-16 के अंतर से हराया और अपनी जगह सेमीफाइनल में बनाए| इससे पहले वर्ल्ड के पांचवें नंबर के खिलाडी इंडोनेशिया के एंथोनी गिंटिंग को लक्ष्य ने मात दी थी| अब सेमीफाइनल में वह डेनमार्क के विक्टर को टक्कर देंगे| श्रीकांत को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है| लक्ष्य के शानदार प्रदर्शन पर बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक समेत खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है|