Almora -: युवा शटलर लक्ष्य सेन कॉमनवेल्थ के प्री-क्वार्टर फाइनल में

अल्मोड़ा| बर्मिंघम इंग्लैंड में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम में लक्ष्य सेन का शानदार प्रदर्शन जारी है| लक्ष्य ने प्रतियोगिता के एकल मुकाबले प्री-क्वार्टर फाइनल में स्थान बना लिया है| उत्तराखंड स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने कहा कि लक्ष्य ने कॉमनवेल्थ गेम में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए सैंट हेलेना के वेर्नोंन को सीधे सेटों में 21-4 व 21-5 के अंतर से परास्त कर प्री क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया है| उन्होंने कहा कि लक्ष्य को अपने पहले मैच में बाई मिला था| लक्ष्य की इस उपलब्धि पर उत्तराखंड स्टेट बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा समेत कई खेल प्रेमियों ने खुशी जताई और आगे भी इसी तरह के प्रदर्शन को जारी रखने को कहा|