अल्मोड़ा:- नृत्य सम्राट “उदयशंकर के जीवन के विविध पक्ष भावमय रंगों के संग” शीर्षक के साथ आयोजित की जाएगी कार्यशाला

संस्कृति विभाग, उत्तराखंड उदय शंकर संगीत एवं नाट्य अकादमी, फलसीमा, अल्मोड़ा द्वारा एवं चित्रकला विभाग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के विशेष सहयोग से सात दिवसीय चित्र निर्माण कार्यशाला एवं प्रर्दशनी दिनांक 1 से 8 दिसंबर 2025 में होना है। कार्यक्रम का आयोजन उदय शंकर संगीत एवं नाट्य अकादमी, फलसीमा, अल्मोड़ा के अध्यक्ष जिलाधिकारी अंशुल सिंह अल्मोड़ा सचिव डॉ. चंद्र सिंह चौहान के निर्देशन में किया जाएगा ।
कार्यशाला का उद्घाटन 1 दिसंबर 2025 को प्रातः 11:30 से प्रदर्शनी कक्ष चित्रकला विभाग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा में किया जाना है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी अंशुल सिंह, अल्मोड़ा उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर सोनू द्विवेदी शिवानी ने बताया कि इस कार्यशाला में देश के विभिन्न प्रांतो सहित उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों के 80 युवा कलाकार प्रतिभाग करेंगे जो प्रस्तावित शीर्षक: नृत्य सम्राट उदयशंकर के जीवन के विविध पक्ष भावमय रंगों के संग पर चित्र का निर्माण करेंगे।
1 से 7 दिसंबर के मध्य कार्यशाला में बने चित्रों की प्रदर्शनी 7 दिसंबर अपराह्न से उदय शंकर संगीत एवं नाट्य अकादमी भवन, फलसीमा, अल्मोड़ा में लगाई जाएगी और यहीं पर कार्यशाला का
समापन समारोह दिनांक: 8 /12/ 2025 में प्रातः 11:30 बजे से प्रतिभागी कलाकारों को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए किया जाएगा।
उक्त प्रदर्शनी एवं कार्यशाला में आपकी उपस्थिति प्रार्थनीय है।