Almora:- जिले में ठप हुआ 324 डाकघरो का कामकाज……प्रभावित हुआ 30 करोड़ से अधिक का कारोबार… पढ़े पूरी खबर

अल्मोड़ा। जिले में डाकघर के अंतर्गत कामकाज ठप होने के चलते करोड़ों का कारोबार प्रभावित हुआ है। बता दे कि अल्मोड़ा जिले के अल्मोड़ा और रानीखेत मंडल के अंतर्गत 324 डाकघर संचालित है जिसमें चार लाख से अधिक उपभोक्ता जुड़े हैं और बीते 1 अप्रैल को सॉफ्टवेयर में दिक्कत के चलते डाकघर का कामकाज ठप हो गया जो कि आज तक शुरू नहीं हो पाया है इससे लेनदेन ना होने के कारण उपभोक्ता अपने खातों में पैसा जमा नहीं कर पा रहे हैं और उन्हें उनकी जमा पूंजी भी नहीं मिल रही है।

इस दौरान करीब 30 करोड रुपए से अधिक का कारोबार प्रभावित हो चुका है। 1 अप्रैल से सॉफ्टवेयर में आई दिक्कत अभी भी ठीक नहीं हुई है और इससे उपभोक्ता तथा कर्मचारी सभी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दे कि दूर दराज से बड़ी संख्या में लेनदेन के लिए पहुंचे लोगों को काफी इंतजार करते हुए भी बिना राहत मिले लौटना पड़ा और सॉफ्टवेयर में दिक्कत के चलते 3 दिनों के अंतर्गत 30 करोड़ से अधिक का कारोबार भी प्रभावित हुआ है।