अल्मोड़ा। जिले में भारी बारिश के बाद भी पेयजल के आपूर्ति नहीं हो पा रही है। बता दे कि जिले के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद भी नल सूखे हुए हैं।
अल्मोड़ा जिले में पेयजल व्यवस्था काफी समय से पटरी पर नहीं आ पा रही है और नगर के नजदीक हवालबाग विकासखंड के बेह तथा गागिल गांव में एक माह से जल संकट गहराया हुआ है जिसे लेकर महिलाओं ने टंकी पर चढ़कर खूब प्रदर्शन किया और पेयजल की मांग करी। जल संकट से जूझते हुए प्राकृतिक स्रोतों की ओर दौड़ लगाकर अब क्षेत्र के लोग थक चुके हैं इसलिए उन्होंने आक्रोशित होकर टंकी पर चढ़कर पानी मांगा। ग्रामीणों का कहना है कि हर घर नल से जल पहुंचाने के दावे पर करोड़ों रुपए खर्च कर दिए गए हैं लेकिन अभी तक उन्हें पानी नहीं मिल पा रहा है। घरों में लगे नल पूरी तरह से सूख चुके हैं और उनका पूरा दिन पानी की व्यवस्था करने में बीत रहा है।