अल्मोड़ा:- मतदान करने में पुरुषों से आगे निकली महिलाएं…… पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। जिले में इस बार मतदान करने में महिलाएं पुरुषों से आगे निकल चुकी है। बता दे कि बीते 19 अप्रैल को उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हुए और बाद में जारी आंकड़ों के अनुसार मतदान प्रतिशत करीब डेढ़ फ़ीसदी बढ़ चुका है।

अल्मोड़ा में मतदान करने में महिलाएं पुरुषों को मात दे रही है। बता दे कि अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर 53% से अधिक महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है और वोट डालने वाले पुरुष मतदाताओं की संख्या 46% के आसपास है। यह आंकड़े चुनाव आयोग द्वारा जारी कर दिए गए हैं। सचिवालय में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन के संबंध में जानकारी दी। उनका कहना था कि पूरे प्रदेश में मतदान शांतिपूर्ण हुआ है और कहीं भी कोई अप्रिय घटना संज्ञान में नहीं आई। राज्य में 83 लाख 37 हजार 914 में से 47 लाख 72 हजार 484 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है और अल्मोड़ा में पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं मतदान करने में काफी आगे निकल चुकी हैं।