अल्मोड़ा:- पानी भरने जा रही महिला को मारा चाकू…. पढ़े पूरी खबर

अल्मोड़ा। जिले के दन्या थाना क्षेत्र से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पानी भरने जा रही महिला पर चाकू से हमला कर दिया। इस मामले में नामजद आरोपी के खिलाफ पीड़िता ने तहरीर दी है। जानकारी के मुताबिक कफलनी निवासी दीपा पांडे ने शुक्रवार को थाने में पहुंचकर तहरीर दी है कि 31 दिसंबर को शाम के समय वह पानी भरने जा रही थी तभी रास्ते पर प्रयाग दत्त ने पीछे से आकर हमला कर दिया और गले में पहनी हुई माला तोड़ दी तथा चाकू से उसके पेट पर भी वार किया गया और वह जैसे तैसे अपनी जान बचाकर भागी। तहरीर में बताया गया है कि आरोपी ने पहले भी कई बार गांव में इस तरह की हरकत की है तथा पहले भी आरोपी ने उसे तथा उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है इसके बाद पीड़िता की तहरीर दर्ज करते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और इस मामले में जांच की जा रही है।

Leave a Reply