
अल्मोड़ा। जिले के धौलादेवी विकासखंड में एक महिला की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो चुकी है। जब महिला को अस्पताल ले जाया गया तो वहां पर चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया और सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई जिसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और उसके बाद परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार धौलादेवी के चेल्थी ग्राम पंचायत निवासी 34 वर्षीय सुनीता पत्नी भोपाल सिंह अपने कमरे में अकेली थी और बाकी परिजन गांव में एक कार्यक्रम में गए हुए थे। जब वह कार्यक्रम से लौटे तो उन्होंने देखा कि महिला अपने कमरे में अचेत अवस्था में पड़ी है। वह लोग आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल लेकर गए मगर वहां चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया और मंगलवार की देर रात को परिजन उसे बेस अस्पताल अल्मोड़ा लेकर पहुंचे लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है और पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।


