अल्मोड़ा -: महिला ने खाया जहर, मौत

अल्मोड़ा निवासी एक महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया| उसे गंभीर हालत में एचटीएच लाया गया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई| अल्मोड़ा के सोमेश्वर स्थित कमेट गांव निवासी अर्जुन टम्टा दिल्ली की एक निजी कंपनी में काम करते हैं| 6 साल पूर्व उनका विवाह मेनका से हुआ था| अर्जुन का कहना है कि बुधवार सुबह मेनका ने फोन कर कहा कि मैं जहर खा रही हूं आप बच्चों का ध्यान रखना…..| यह सुनकर वह तुरंत दिल्ली से अल्मोड़ा के लिए रवाना हो गए| घर पहुंचने पर मेनका बेसुध पड़ी मिली| जिसे वह उपचार की लिए अल्मोड़ा अस्पताल ले गए| डॉक्टरों ने उसे एचटीएच रेफर कर दिया|