Almora -: आवाजाही में परेशानी के साथ अब अस्पतालों में भी परेशान हो रहे लोग, मौसम बदलने के कारण बढ़ रहे मरीज

अल्मोड़ा| मौसम बदलने के कारण खांसी, बुखार और जुकाम के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है| जिले में बुधवार को अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की लंबी लंबी लाइन लगी थी| ग्रामीण इलाकों से भी कई लोग उपचार कराने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं| जिला अस्पताल के बाहृ रोगी विभाग (ओपीडी) में 273 तो महिला अस्पताल में 56 मरीज 1 दिन में पहुंचे|


भले ही दिन में धूप खिल रही है| लेकिन सुबह शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है पल-पल मौसम बदल रहा है जिस कारण बीमारियां भी बढ़ने लगी है| खांसी, जुखाम, बुखार, वायरल बुखार आदि की मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है|
बुधवार को जिला और महिला अस्पतालों में मरीजों की भीड़ रही| जिला अस्पताल में 273 और महिला अस्पताल में 56 ओपीडी रही| अल्मोड़ा नगर के साथ-साथ आसपास में लंमगड़ा, पौधार, जलना, चितई, फलसीमा टाटिया, सरसों समेत कई इलाकों की मरीज सुबह से ही अस्पताल पहुंचने लगे थे| पर्ची काउंटर में सुबह से ही मरीज लंबी कतारों पर खड़े थे| इसके अलावा डॉ. कक्ष के बाहर भी मरीजों की लाइन लगी हुई थी और सभी मरीज अपने बारी का इंतजार कर रहे थे| इन दिनों वाहन अभी चुनाव ड्यूटी से नहीं लौटे हैं वाहनों की किल्लत के कारण मरीजों की आवाजाही के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है| दूसरी तरफ अस्पतालों में भी उनको संख्या ज्यादा होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है|