अल्मोड़ा:- सावन की शुरुआत के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जागेश्वर को दी करोड़ो की सौगात, पढ़े पूरी खबर

अल्मोड़ा। सावन के महीने की शुरुआत हो चुकी है और कहते हैं कि सावन का महीना अपने साथ खूब सारी खुशियां और हरियाली लेकर आता है ऐसी ही खुशियों की सौगात अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम को भी मिली है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रावण मेले के उद्घाटन पर अल्मोड़ा पहुंचकर जागेश्वर धाम को 13 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी है उनके द्वारा 77.31 लाख रुपए की योजनाओं का लोकार्पण किया गया और 1158.09 लाख रुपया की लागत वाली 4 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौधारोपण भी किया।भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के जागेश्वर धाम पहुंचने पर उनका खूब जोर शोर से स्वागत किया वहां पहुंचने के बाद सबसे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धाम में पूजा अर्चना की और सावन मेले का उद्घाटन भी किया।