
अल्मोड़ा। जिले में गुलदार को लेकर काफी भय बना हुआ है। जिले के न सिर्फ दूर दराज बल्कि नगरीय क्षेत्र में भी गुलदार ने अपना भय बरकरार रखा है। पिछले कुछ समय से जिले के आसपास के क्षेत्र में गुलदार लगातार पालतू पशुओं को अपना निवाला बना रहा है। अल्मोड़ा के पतनियानैल में वन विभाग ने गुलदार की दहशत को देखते हुए गश्त की और ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहा है। गुलदार ने क्षेत्र में गाय को अपना निवाला बनाया है जिसके चलते वन कर्मियों ने लोगों से अपील की है कि वह रात को बाहर न निकले, शाम होने के बाद अपने घरों में ही रहे। गुलदार प्रभावित क्षेत्र में गश्त करते हुए टीम ने लोगों को घरों के आसपास पर्याप्त रोशनी रखने , झाड़ियो का कटान करने, समूह में घरों से बाहर निकलने एवं अनावश्यक रूप से रात के समय बाहर न निकलने की सलाह दी है।