अल्मोड़ा:- नशापान के खिलाफ अभियान चलाते हुए पुलिस ने की भांग की खेती नष्ट

अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशानुसार जिले में पुलिस द्वारा बीते कई समय से नशे के खिलाफ काफी अभियान चलाए जा रहे हैं। थाना पुलिस ने सोमेश्वर के ताकुला पुलिस चौकी के अंतर्गत नशा पान के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए इसके खिलाफ अभियान चलाया और लोग नशे के खिलाफ जागरूक रहे इसके लिए थाना अध्यक्ष अजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने ताकुला बाजार में कार्यक्रम भी आयोजित किया तथा जनता से अपील की, कि वह नशापान तथा मादक पदार्थों की तस्करी से दूर रहे और जो लोग भी मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं उसकी सूचना पुलिस को दें। इसी दौरान पुलिस ने ताकुला में सड़क के किनारे भांग की खेती को भी नष्ट किया। यह अभियान पुलिस द्वारा अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष जागरूकता सप्ताह के समापन के मौके पर चलाया गया।