अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशानुसार जिले में पुलिस द्वारा बीते कई समय से नशे के खिलाफ काफी अभियान चलाए जा रहे हैं। थाना पुलिस ने सोमेश्वर के ताकुला पुलिस चौकी के अंतर्गत नशा पान के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए इसके खिलाफ अभियान चलाया और लोग नशे के खिलाफ जागरूक रहे इसके लिए थाना अध्यक्ष अजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने ताकुला बाजार में कार्यक्रम भी आयोजित किया तथा जनता से अपील की, कि वह नशापान तथा मादक पदार्थों की तस्करी से दूर रहे और जो लोग भी मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं उसकी सूचना पुलिस को दें। इसी दौरान पुलिस ने ताकुला में सड़क के किनारे भांग की खेती को भी नष्ट किया। यह अभियान पुलिस द्वारा अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष जागरूकता सप्ताह के समापन के मौके पर चलाया गया।
Recent Posts
- बागेश्वर: – बाल श्रम कतई बर्दाश्त नहीं, व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं खनन क्षेत्रों में चलाया जाय छापेमारी अभियान -डीएम आशीष भटगई
- Uttarakhand:- भीमताल हादसे के दौरान हुए घायलों का हाल-चाल पूछने अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी….. कमिश्नर दीपक रावत को दिए कार्यवाही के निर्देश
- Uttarakhand:- बस हादसे के दौरान फोन ना उठाना पड़ा भारी…… निलंबित हुई मंडलीय प्रबंधक
- बागेश्वर :- निकाय चुनाव प्रबंधनों को लेकर डीएम व एसपी ने नगर पंचायत कपकोट का किया दौरा
- Uttarakhand:- निकाय चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने कंट्रोल रूम बनाने के साथ जारी किया टोल फ्री नंबर