
अल्मोड़ा। जिले की कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल का निधन हो चुका है और उनके निधन पर बीते बुधवार को पुलिस कार्यालय में शोक सभा आयोजित की गई, जिसमें कोतवाली अल्मोड़ा में तैनात हेड कांस्टेबल के निधन पर शोक जताया गया। बता दें कि हेड कांस्टेबल रवि शर्मा उम्र 45 वर्ष का आकस्मिक निधन हो गया। वह दिल्ली के मैक्स अस्पताल में पिछले काफी समय से भर्ती थे और उनका उपचार चल रहा था और उन्होंने मंगलवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया जिसके बाद बुधवार को उनके निधन पर 2 मिनट का मौन रख आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गई। शोकसभा में एसएसपी प्रदीप कुमार राय समेत कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।


