अल्मोड़ा:- जिले के 40 हैंड पंपो में रुका पानी……. पेयजल के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं लोग

अल्मोड़ा। जिले में पेयजल के लिए लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बता दे कि पेयजल की समस्या गर्मी शुरू होते ही अब तक बनी है। जिले में 40 हैंडपंपों के कंठ सूखे हुए हैं जिससे जनता को पानी नहीं मिल पा रहा है। भीषण गर्मी से जल स्रोत और नदियां सूख गई है।

अल्मोड़ा तथा बागेश्वर में जो हैंडपंप स्थापित किए गए हैं उनमें भी पानी देखने को नहीं मिल पा रहा है। बता दे कि अल्मोड़ा में 40 और बागेश्वर में 20 हैंडपंप सूख चुके हैं ऐसे में लोगों को पानी की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। रानीखेत डिवीजन में बीते दिनों पांच हैंडपंपों को रिपेयर कराया गया था जल संस्थान के ईई अरुण कुमार सोनी के अनुसार हैंडपंप के समय-समय पर मेंटिनेंस की जाती है और बागेश्वर में भी 20 हैंडपंप सूख चुके हैं जिसमें से पानी नहीं मिल पा रहा है और इससे जनता काफी परेशान है। बता दे कि हैंडपंप समय पर खराब होते हैं और उनकी मरम्मत कराई जाती है मगर इस बार तो हैंड पंप में सूखा ही पड़ गया इसलिए जनता को पानी के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।