अल्मोड़ा:- गर्मी के चलते सूखने लगे जल स्रोत……टैंकर से जल संस्थान ने बांटा 80 हजार लीटर पानी

अल्मोड़ा। जिले में भीषण गर्मी के चलते सभी प्राकृतिक जल स्रोत सूखने लगे हैं। बता दें कि हैंडपंप भी सूख चुके हैं और प्राकृतिक स्रोतों में भी पानी नहीं आ पा रहा है जिसके कारण लोग काफी परेशान हैं।

जलस्तर घटने से जिले के ग्रामीण इलाकों में लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और जल संस्थान ने प्रभावित क्षेत्रों में टैंकर से पानी वितरित किया। बता दे कि बीते रविवार को नगरखान ,एरोली , ज्योली, महतगांव, सकार, मनियागर, डोबा, बल्टा, खत्याड़ी, लमगड़ा, हवालबाग आदि क्षेत्रों में जल संस्थान ने 80000 लीटर पानी वितरित किया। इन क्षेत्रों में रविवार का दिन भी लोग पानी ढोते हुए बिता रहे हैं और उन्हें काफी दूर से पानी लाना पड़ रहा है। वही द्वाराहाट अल्मोड़ा के क्षेत्रों में काफी लंबे समय से जलापूर्ति ना होने के कारण लोगों में काफी आक्रोश है। एक तरफ गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है और दूसरी तरफ पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। गर्मियों में पानी न मिलाना ग्रामीणों के लिए बड़ी समस्या बन गया है।