अल्मोड़ा:- बढ़ती गर्मी के साथ गहराने लगा जल संकट…. टैंकरों से बांटा गया एक लाख लीटर से अधिक पानी

अल्मोड़ा जिले में बढ़ती गर्मी के साथ लोगों को पेयजल की समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है। कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर काफी अधिक दिनों से पानी नहीं आ रहा है और यहां पर टैंकरों से लोगों को पानी दिया जा रहा है। नलों में पानी न आने के कारण लोगों तक टैंकरों के जरिए पानी पहुंचाया जा रहा है मगर फिर भी वह पानी पर्याप्त नहीं हो रहा है। जिले के कई ग्रामीण और शहरी क्षेत्र जल संकट की समस्या से जूझ रहे हैं और जल संस्थान टैंकर ,डंपर से पानी पहुंचा रहा है। अब तक टैंकर और डंपरों से जल संस्थान ने एक लाख लीटर से अधिक पानी लोगों तक पहुंचाया है। बीते शनिवार को जिले के जैंती, नागकोट, मेलकंडे , लोधिया, शीतला खेत आदि क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति नहीं हो पाई और लोग काफी परेशान रहे जिसके कारण उन्हें प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी ढोना पड़ा।