Almora-ढाबे में पिला रहा था शराब…… पुलिस ने व्यक्ति को किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा। जिले की पुलिस मादक पदार्थों के खिलाफ काफी सख्त कार्यवाही कर रही है। बता दे कि उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार द्वारा राज्य को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया है जिसमें पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से अपना सहयोग प्रदान कर रहा है। विभिन्न जिलों की पुलिस थाना क्षेत्रों के अंतर्गत मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है और चेकिंग अभियान चला रही है। इसी दौरान रानीखेत पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान होटल ढाबों में चेकिंग की गई और पंकज फर्त्याल निवासी ताड़ीखेत को ढाबे में अवैध रूप से लोगों को शराब पिलाते हुए पकड़ा गया। इसके अलावा दुकान से दो भरे और एक आधी बोतल देशी व एक पव्वा अंग्रेजी शराब बरामद हुई जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ढाबा संचालक को गिरफ्तार किया और कोतवाली रानीखेत में आबकारी अधिनियम के तहत आरोपित के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है।