
अल्मोड़ा। जिले के 6 ब्लॉकों में कल प्रथम चरण में मतदान होने जा रहा है, 24 जुलाई को बृहस्पतिवार के दिन जिले के ताकुला, धौलादेवी, ताड़ीखेत, भैंसियाछाना, लमगड़ा और चौखुटिया ब्लॉक में मतदान होगा। यहां पर 580 ग्राम पंचायतो में मतदान होने जा रहा है और इन गांव में 649 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। ताकुला विकासखंड में 44102 ,धौलादेवी में 58476, ताड़ीखेत में 62342, भैंसियाछाना में 25681 , लमगड़ा में 51825, चौखुटिया में 41,363 मतदाता हैं जो कि उम्मीदवारों के भविष्य का चयन करेंगे।
