Almora -: खण्ड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताओं में विवेकानन्द रानीधारा ने लहराया परचम

अल्मोड़ा| एडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज में खण्ड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में हवालबाग ब्लाक के विद्यालयों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रथम दिन उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी के प्रकाशन अधिकारी किशोरी लाल रतूडी ने छात्रो को बताया कि हमारी संस्कृति संस्कृत पर आश्रित है| अत: अपनी संस्कृति को जानने के लिए संस्कृत पढना चाहिए| कार्यक्रम में अनेक गणमान्य विराजमान रहे एवं विभिन्न विद्यालयों से आए हुए मार्गदर्शक शिक्षकों ने विशेष सहयोग किया|


सामूहिक रूप से अतिथियो द्वारा दीप प्रज्वलन करके प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। तत्पश्चात सरस्वती वंदना हुई। कार्यक्रम के खण्ड संयोजक नारायण भटृ तथा संचालन दीपा गुप्ता ने किया। प्रतियोगिओं को दो वर्गों कनिष्ठ वर्ग एवं वरिष्ठ वर्ग में बांटा गया था।
विवेकानन्द इण्टर कॉलेज के छात्रों ने कनिष्ठ वर्ग में वाद-विवाद प्रतियोगिता में द्वितीय , समूह गान मे प्रथम, श्लोक उच्चारण में प्रथम ,आशु भाषण में द्वितीय , संस्कृत नाटक में द्वितीय , एवं समूह नृत्य में द्वितीय रहे।


इसी प्रकार वरिष्ठ वर्ग में वाद-विवाद प्रतियोगिता मे प्रथम, समूह गान में द्वितीय , श्लोक उच्चारण में तृतीय ,आशु भाषण में प्रथम , संस्कृत नाटक में प्रथम एवं समूह नृत्य में तृतीय स्थान पर रहे।
इस अवसर पर डॉ निर्मल पन्त, अर्जुन बिष्ट, अर्जुन पाण्डेय, अनिल ढौडियाल, दीप्ति रावत, इन्द्रा खोलिया, देवकी नन्दन, आंचल, इन्द्रा राना, धाराबल्लभ, मनीषा उपस्थित रहें|