अल्मोड़ा। जिले में एक काफी चिंताजनक खबर सामने आ रही है। बता दें कि अल्मोड़ा जिले में सरकारी स्कूल में 22 छात्रों के बीमार होने के बाद हड़कंप का माहौल है और संक्रमण फैलने के खतरे के चलते 3 दिन के लिए स्कूल बंद कर दिया गया है और स्कूल की निगरानी रखी जा रही है। जो भी छात्र बीमार हुए हैं उनका इलाज शुरू कर दिया गया है। हालांकि एक छात्र की तबीयत ज्यादा खराब होने से उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया है। शिक्षा विभाग के साथ – साथ स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है। यह वायरल बुखार राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय वलमरा में फैला है जहां बच्चों को अचानक से बुखार, खांसी और जुकाम हो गया। विद्यालय में करीब 22 ऐसे छात्र हैं जिन्हें अचानक से बुखार और खांसी होने लगी और इसी के चलते आगामी 3 दिनों के लिए स्कूल बंद कर दिया है और चिकित्सकों की टीम ने बच्चों का उपचार करना शुरू कर दिया है बता दें कि वलमरा में बीते 4 दिन से बच्चे बुखार, सर्दी ,जुखाम की चपेट में आ रहे हैं और यह संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। स्कूल में 44 बच्चे अध्ययनरत हैं जिनमें से 22 बच्चे इस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। इसी को देखते हुए आगामी 3 दिन तक स्कूल में अवकाश रहेगा।
Recent Posts
- Uttarakhand:- 10 सालों में सबसे ठंडा रहा नवंबर माह का बृहस्पतिवार….. तोड़े सारे रिकॉर्ड
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक
- शुरू हुई देश की पहली पीएसपी……. उत्तराखंड को मिलेगी इतनी मेगावाट बिजली
- Uttarakhand:-केदारनाथ उपचुनाव के लिए संपन्न हुआ मतदान…….पड़े इतने फ़ीसदी वोट