अल्मोड़ा। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस द्वारा इन दिनों चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बता दे कि उत्तराखंड राज्य में सड़क दुर्घटनाएं काफी अधिक मात्रा में सामने आ रही हैं और सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए पुलिस द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं तथा सड़क दुर्घटनाएं कम हो और वाहन चालक यातायात के नियमों का पालन करें इसके लिए राज्य के विभिन्न जिलों की पुलिस अपने-अपने क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चला रही है। इसी कड़ी में अल्मोड़ा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जा रही है तथा पुलिस बीते कई समय से चेकपॉइंट्स पर चेकिंग अभियान चला रही है। इसी दौर में बीते शनिवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर पुलिस ने लोअर माल रोड के बेस तिराहे के पास चेकिंग अभियान चलाया और पुलिस ने बिना हेलमेट तीन तेज रफ्तार दोपहिया वाहन चलाने वाले कुल 4 लोगों का चालान काटा। उनके खिलाफ पुलिस द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई। इससे पहले भी यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने लोगों से हजारों का चालान वसूला है और बीते शनिवार को भी महाशिवरात्रि के अवसर पर पुलिस ने अपनी ड्यूटी निभाते हुए नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की और इसके साथ ही इंटरसेप्टर प्रभारी एसआई जीवन सामंत ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यातायात के नियमों का पालन करें।
Recent Posts
- Uttarakhand:- राजभवन में इस दिन से लगेगी पुष्प प्रदर्शनी….. 15 विभिन्न श्रेणियो की प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे 162 पुरस्कार
- Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता से संबंधित शंकाओं को दूर करने हेतु जारी हुआ मोबाइल नंबर
- Uttarakhand:- राज्य की झोली में एक और स्वर्ण पदक…..पढ़े पूरी खबर
- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025:- एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त, आप की स्थिति अलग-अलग अनुमानों में भिन्न
- बागेश्वर:- अनधिकृत व्यक्ति का वेयर हाउस परिसर में प्रवेश पर सख्ती से लगे रोक -डीएम