अल्मोड़ा: – बारिश के बाद भी पानी के लिए तरसे ग्रामीण…… जल संस्थान ने पिकअप से बांटा 60 हजार लीटर पेयजल

अल्मोड़ा। जिले में बारिश के बाद भी लोग प्यासे रह गए हैं। बता दें कि बारिश के बाद भी लोगों को पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट से निजात नहीं मिल रहा है और ग्रामीण क्षेत्रों में तो जल संकट काफी गहराया है।

पूरा दिन लोग पूरा दिन पानी का इंतजाम करने में बिता रहे हैं और वही जल संस्थान द्वारा पिकअप से 60000 लीटर पानी बांटा गया। शनिवार को लोद ,सोमेश्वर, डीनापानी, शीतलखेत , दौलाघट आदि क्षेत्र में टैंकर और पिकअप से हजारों लीटर पानी बांटा गया। जल संस्थान के एई वीएस मेहता के अनुसार जलस्तर घटने से परियोजना से जलापूर्ति प्रभावित हुई है ऐसे में प्रभावित क्षेत्र के लोगों को टैंकर से पानी दिया जा रहा है। लोगों को टैंकर से पानी पहुंचाकर राहत पहुंचाई जा रही है और लोगों का कहना है कि भारी धूप में प्राकृतिक जल स्रोत भी सूख रहे हैं ऐसे में वह पानी लाए तो लाए कहां से। ग्रामीण इलाके में लोग काफी परेशान है और उनका पूरा दिन पानी का इंतजाम करने में बीत रहा है।