अल्मोड़ा:- फलसीमा में ग्रामीणों ने भूमाफिया के खिलाफ किया प्रदर्शन….. आंदोलन की दी चेतावनी

अल्मोड़ा। जिले के फलसीमा में ग्रामीणों ने जमीन विवाद को लेकर भूमाफिया के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। वहां पर जमीन विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रामीणों ने गांव में सभा की और चेतावनी दी कि वह किसी भी दशा में गांव की जमीन पर कब्जा नहीं होने देंगे। ग्रामीण गांव में एकत्र हुए और यहां पर उन्होंने भू माफिया के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया है कि न्यायालय के आदेश के बावजूद भी माफिया को बचाने के लिए उसके खिलाफ बहुत साधारण धाराओं में केस दर्ज किया गया है। ग्रामीणों ने कहा है कि जो लोग गांव में जाकर अशांति फैला रहे हैं उनके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए और इसलिए उन्होंने धरना प्रदर्शन भी किया। इसके साथ ही चेतावनी दी कि यदि कोई कार्यवाही नहीं होगी तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे।

Leave a Reply