अल्मोड़ा। जिले में स्थित फलसीमा गांव के ग्रामीण काफी आक्रोशित है। बता दे कि फलसीमा के एक टैक्सी चालक युवक के साथ हुई मारपीट और लूट के मामले में ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस ने मामले को दबाया है उन्होंने कार्यालय पहुंचकर काफी हंगामा किया और आरोप लगाया कि कई लोगों ने युवक को जान से मारने की कोशिश की तथा उसे गधेरे में फेंक कर मरा समझ कर वह फरार हो गए लेकिन फिर भी पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश की है।
युवक से ₹20000 की लूट भी हुई और केवल मारपीट की धाराओं में ही दर्ज किया गया। ग्रामीण बीते बृहस्पतिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे उन्होंने कहा कि टैक्सी संचालन करने वाले गांव के युवक सूरज बिष्ट को कुछ युवकों ने फोन पर नगर के पास विरौड़ा बुलाया और उसके साथ मारपीट की तथा उससे पैसे भी लूटे लेकिन मामले को पुलिस लगातार दबाने का प्रयास कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि मामले में जल्द ही कार्यवाही नहीं की गई तो ग्रामीण इससे उग्र आक्रोश प्रदर्शन करेंगे।