अल्मोड़ा- एनएमएमएस को हटाने समेत आठ सूत्रीय मांगों को लेकर ग्राम प्रधानों ने 11 ब्लॉकों में खोला मोर्चा

अल्मोड़ा नगर में ग्राम प्रधानों ने 8 सूत्री मांगों के निराकरण हेतु जिले के 11 ब्लॉकों में मोर्चा खोल दिया है। ग्राम प्रधानों द्वारा मनरेगा कार्यों में नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सॉफ्टवेयर हटाने की मांग की जा रही है और इस मांग समेत ग्राम प्रधानों ने 8 सूत्रीय मांगों के निराकरण के लिए कहा है। बीते सोमवार को ग्राम प्रधानों ने ब्लाक मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन किया और कहा कि जल्द ही मांग पूरी नहीं हुई तो वह ब्लॉक मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन करेंगे तथा उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है। उनका कहना है कि वे विभिन्न माध्यमों के जरिए शासन प्रशासन से मांगों के निराकरण की गुहार लगा चुके हैं मगर अभी तक इस बारे में कोई सकारात्मक कार्यवाही देखने को नहीं मिली है। ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।