अल्मोड़ा- जिले की रानीखेत तहसील समेत अनेक क्षेत्रों के बैंकों और डाकघरों में ताले तोड़ने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

अल्मोड़ा जिले में बीते कुछ दिनों से लगातार बैंक के और डाकघरों के ताले तोड़ने के मामले सामने आ रहे थे। बता दें कि जिले के रानीखेत तहसील में 1 शातिर चोर ने कई बार चोरी करने का प्रयास किया। रानीखेत में नैनीताल बैंक, एचडीएफसी बैंक के एटीएम और पोस्ट ऑफिस के ताले तोड़ने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है काफी लंबे समय से यह आरोपित पुलिस का सिरदर्द बना हुआ था और एसएसपी के निर्देशन में गठित पुलिस और एसओजी की टीम लगातार इसे ढूंढ रही थी। डाकघर, एटीएम के आसपास के कैमरे जांचे गए जिसके बाद वलना तिराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने मछखाली से रानीखेत की ओर आती हुई स्कूटी को रोका लेकिन वह नहीं रुका और स्कूटी सवार वापस स्कूटी मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगा तभी मामले को संदिग्ध देखते हुए पुलिस ने तलाशी ली और आरोपित के बैग से प्लास, पेचकस, टॉर्च, हेक्सा ब्लेड आदि सामग्री बरामद हुई। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना नाम नवीन सिंह बिष्ट निवासी ग्राम कोटुली पोस्ट ऑफिस दौलाघट बताया।