अल्मोड़ा:- जंगल में लगी आग के कारण ध्वस्त हुआ पशु चिकित्सालय भवन…….. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में पिछले कुछ दिनों से बारिश थमते ही फिर से जंगलों में आग धधकने लगी है। ऐसा ही हाल उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के जंगलों का भी हैं। अल्मोड़ा जिले के जंगल आग से क्षतिग्रस्त हो रहे हैं और अल्मोड़ा के धौलादेवी विकासखंड के ग्राम पंचायत अनोली में बंद पड़ा पशुधन प्रसार केंद्र भी जंगल के आग की भेंट चढ़ गया है। जंगल में आग लगने के कारण यह पशुधन प्रसार केंद्र आग की चपेट में आ गया। जानकारी के मुताबिक यह बंद पड़ा था और आग की चपेट में आने से यह जलकर राख हो गया है। वहीं भवन के अंदर रखा फर्नीचर आदि भी जल गया है। जानकारी के मुताबिक यह केंद्र बीते 12 सालों से बंद था तथा रविवार की देर रात को आग लगने के कारण यह ध्वस्त हो गया। जंगल में लगी आग पशुधन प्रसार केंद्र तक पहुंच गई जिसके बाद कुछ ही देर में आग ने भवन को अपनी लपेट में ले लिया इस मामले की सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे लेकिन आग की तेज लपटों के चलते कोई भी भवन को नहीं बचा पाया। बीते सोमवार को घटनास्थल पर पुलिस टीम निरीक्षण के लिए पहुंची और इस दौरान पता चला कि अंदर जो भी पुराना फर्नीचर था वह जल गया है तथा भवन में लकड़ी और टिन भी जल गए हैं।