अल्मोड़ा:- खाई में गिरा वाहन…. चालक की मौत….. अन्य घायल

अल्मोड़ा। जिले में बीते रविवार को झाकरसैम के पास एक छोटा वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया इस दौरान चालक की मौत हो गई और उसके साथ सवार क्लीनर घायल हो गया। दुर्घटनाग्रस्त होकर वाहन 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरा यह हादसा बीते रविवार को दोपहर करीब 2:00 बजे हुआ जब वाहन अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ जा रहा था और झाकरसैम मोड जागेश्वर के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। इस दुर्घटना में 32 वर्षीय अमित कुमार और 40 वर्षीय सतेंद्र कुमार की मौत हो गई है।