Almora- तिजोरी हुई बरामद, चोरों का नहीं लगा कोई सुराग….. पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। जिले के रानीखेत तहसील से कुछ दिनों पहले डाकघर से चोरी की गई तिजोरी बरामद हो गई है। रानीखेत तहसील के अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे मजखाली उप डाकघर से चोरी की गई तिजोरी को बरामद कर लिया गया है मगर अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लगा है। तिजोरी को पुलिस ने मजखाली से दूर गोलूछीना के पास सुनसान इलाके से बरामद किया है और मौके से अंतर्देशीय पत्र समेत अन्य अभिलेख भी मिले हैं। मगर अभी तक चोरों का कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है। बता दें कि बीते 21 जनवरी की रात को डाकघर से चोरों ने तिजोरी उड़ा ली हालांकि तिजोरी में नकदी नहीं थी लेकिन कुछ अभिलेख तिजोरी में रखे गए थे। बीते शनिवार को पुलिस ने तिजोरी बरामद कर ली है लेकिन अभी तक चोर पकड़ में नहीं आए है।