अल्मोड़ा:- सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र के तत्वावधान में आयोजित हुयी विविध प्रतियोगिताएं

सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र (सीसीआरटी) के तहत राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय – बासोट, क्षेत्र-भिकियासैंण, जिला- अल्मोड़ा (उत्तराखंड) में मंचस्थ मुख्य अतिथि रामदत्त उप्रेती व विद्यालय के शिक्षक बलवीर सिंह, ताजदार अंसारी व सामुदायिक शिक्षिका गीता उप्रेती को बच्चों द्वारा बैज लगाकर स्वागत किया गया। बच्चों द्वारा मिट्टी कार्य, चित्रकला , निबंध व भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति दी। बच्चों द्वारा मिट्टी कार्य में मिट्टी को छानकर फलों से भरी टोकरी, गैस सिलेंडर, गौरैया, चकला- बेलन, बस आदि बहुत से खिलौनों का निर्माण किया। राष्ट्रीय पर्व गाँधी जयन्ती को स्मरण कर बच्चों ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की फोटो बनायी। कुछ बच्चों के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज व राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह बनाये। कुछ बच्चों ने निबंध प्रतियोगिता के तहत राष्ट्रीय पर्व पर निबंध लिखकर अपनी प्रस्तुति दी। कुछ बच्चों द्वारा प्लास्टिक के कट्टों का उपयोग कर पौधरोपण के लिए गमले तैयार कर उनमें लहसुन, जीरा व धनिया के बीजों को बोया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रामदत्त उप्रेती द्वारा पढ़ाई के साथ – साथ इस प्रकार के कार्यक्रमों को बच्चों के कौशल विकास में उपयोगी माना। विविध प्रतियोगिताओं के प्रतिभागी बच्चों कु.सौम्या,कु. खुशी ,कु.तनु कु.गीता कुमारी व हर्षित कड़ाकोटी को बालपत्रिका बालप्रहरी व पुरस्कार मंचस्थ अतिथियों के द्वारा वितरित किये गये। कार्यक्रम के अध्यक्ष बलवीर सिंह ने अपने संबोधन में बच्चों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए इस प्रकार के कार्यक्रम को बच्चों के सर्वांगीण विकास में उपयोगी बताया। अनुस्थापन पाठ्यक्रम में प्रशिक्षित अध्यापक एवं कार्यक्रम समन्वयक कृपाल सिंह शीला ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य अतिथि, मंचस्थ अतिथियों ,समस्त गुरुजनों सहित विद्यालय में अध्ययनरत सभी बच्चों का आभार व्यक्त करने के साथ सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply