अल्मोड़ा -: जिले के 17 स्थानों पर शिविर लगाकर शिकायतों का निपटारा करेगा यूपीसीएल

अल्मोड़ा| जिले के विभिन्न हिस्सों में यूपीसीएल शिविर लगाकर लोगों की शिकायतों का निवारण करेगा|


इस दौरान बिलों में सुधार किया जाएगा और उपभोक्ता बिलों का भुगतान भी कर सकेंगे| यूपीसीएल ने जिले भर में 17 स्थानों पर शिविर लगाने का निर्णय लिया है| जिसमें खराब मीटरों को बदलना, नए घरेलू व्यवसायिक मीटर लगवाए जाएंगे|
यूपीसीएल के ईई कन्हैया मिश्रा ने कहा कि 11 जनवरी से 28 जनवरी तक जिले के ताकुला, धौलादेवी, पुनवानौला, लमगड़ा, जैंती सहित 17 स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे|