
अल्मोड़ा। नगर के विकास कार्यों, रानीधारा रोड व गैस गोदाम रोड के सुधारीकरण को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की तथा नगर की समस्याओं से अवगत कराया। इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अल्मोड़ा नगर के विकास कार्यों के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी उन्होंने कहा कि रानी धारा रोड व गैस गोदाम रोड सरकार की प्राथमिकता में है जिसमें शीघ्र ही कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।
जैसा कि ज्ञात है रानी धारा रोड के लिए वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है तथा गैस गोदाम रोड के लिए शीघ्र ही वित्तीय स्वीकृति मिलने वाली है। रानीधारा रोड में पेयजल निगम ,जल संस्थान आदि का कार्य होने के कारण कार्य प्रभावित हुआ है लेकिन शीघ्र ही इससे संबंधित समस्याओं का समाधान कर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। अल्मोड़ा के विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा का पूर्व दर्जा राज्य मंत्री गोविंद पिलख्वाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी बीना नयाल मीना भेसोड़ा, मनोज वर्मा, देवाशीष नेगी, महेश बिष्ट, राजेंद्र बिष्ट, जगत तिवारी, नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू, नगर महामंत्री मनोज जोशी, अर्जुन बिष्ट, नगर उपाध्यक्ष सौरभ वर्मा, चंदन रावत, जगत भट्ट ,नरेंद्र बिष्ट, नगर मंत्री रमेश मेर, प्रयाग जोशी, दिशांत पवार, चंद्रा जोशी, मीना नेगी ,दिनेश मठपाल, आशीष गुरुरानी ,अशोक गोस्वामी, जिला मीडिया प्रभारी जगत तिवारी, नमो ऍप जिला प्रभारी कृष्णा सिंह, पंकज जोशी आदि ने आभार जताया।
