
अल्मोड़ा। जिले के सस्ता गल्ला विक्रेताओ ने आदर्श वेलफेयर सोसाइटी फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। बता दें कि नगर समेत अनेक ग्रामीण इलाकों में भी अधिकांश सस्ता गल्ला विक्रेताओ ने बीते सोमवार को अपनी दुकान बंद रखी और पूर्ण रूप से राशन का वितरण भी इस दौरान ठप रखा। विक्रेताओं ने चेतावनी दी कि मांग पूरी नहीं होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। बता दें कि जिले भर में जिला पूर्ति विभाग में 923 सस्ता गल्ला विक्रेता पंजीकृत है। पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ के जिला अध्यक्ष संजय शाह ने कहा कि विक्रेताओं पर विभाग जबरन आंगनबाड़ी का राशन वितरण करने का दबाव बना रहा है और शासन- प्रशासन द्वारा नए- नए नियम थोपे जा रहे हैं। इस मामले में सस्ता गल्ला विक्रेताओ का कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं होती तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी और विक्रेताओं की हड़ताल से उपभोक्ताओं को आने वाले दिनों में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
