अल्मोड़ा- अनियंत्रित होकर खाई में गिरा वाहन…… 6 लोग सवार, पढ़े पूरी खबर

अल्मोड़ा। जिले में बीते शुक्रवार को हल्द्वानी से दन्या की ओर जा रहा एक वाहन सुआखान धासपड़ के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया और 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा इस दौरान दुर्घटना में चालक समेत 6 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल लोगों को सीएचसी धौलादेवी पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल 13 वर्षीय वैष्णवी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार को ऑल्टो वाहन संख्या यूके 01सी 1712 हल्द्वानी से दन्या की ओर जा रही थी इसी बीच वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया तथा इस दुर्घटना के दौरान चालक शंकर सिंह , मोहन सिंह गैड़ा उम्र 40 वर्ष, प्रेमा उम्र 35 वर्ष ,वैष्णवी उम्र 13 वर्ष, हेमू उम्र 10 वर्ष और हर्ष उम्र 8 वर्ष घायल हो गए। यह सभी दन्या जनपद अल्मोड़ा के निवासी हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। बता दें कि दुर्घटना की वजह चालक को झपकी आना बताया जा रहा है।