अल्मोड़ा:- गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…..पढ़े पूरी खबर

अल्मोड़ा। जिले के भत्रौजखान में पुलिस ने गांजे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही चालक फरार हो गया। भत्रौजखान पुलिस ने नैनीताल नंबर की कार से 42.515 किलो गांजा बरामद किया है और इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है जबकि वाहन चालक वाहन की चाबी लेकर फरार हो गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है और उन्हें जेल भेज दिया गया है। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं जिसके तहत पुलिस ने वाहनों की तलाशी लेते हुए गांजा बरामद किया है। इन तीनों आरोपियों ने भागने का प्रयास किया था मगर पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया और एक आरोपी जो कि वाहन चालक है वह पुलिस की गिरफ्त से फरार है।

Leave a Reply