अल्मोड़ा:- जिले के विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा में आयोजित की गई दो दिवसीय अंग्रेजी संभाषण कार्यशाला

आज दिनांक 13 अगस्त 2025 को विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा अल्मोड़ा में दो दिवसीय अंग्रेजी सम्भाषण (English Communication) कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ विवेकानन्द इण्टर कॉलेज रानीधारा के प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल, बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम की प्रधानाचार्या गोदावरी चर्तुवेदी, सरस्वती शिशु मंदिर शिवाजीनगर के प्रधानाचार्य गिरिजा किशोर पाठक सरस्वती शिशु मंदिर जीवनधाम की प्रधानाचार्या पूनम जोशी सरस्वती शिशु मंदिर नृहसिंहबाड़ी अल्मोड़ा की प्रधानाचार्या प्रीति बहुगुणा ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया ।

विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा अल्मोड़ा में अंग्रेज़ी संभाषण कौशल के इस कार्यशाला में विद्या भारती से सम्बद्ध नगर के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
इस अवसर पर 100 से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया और विशेषज्ञ प्रशिक्षकों से अंग्रेज़ी भाषा में संवाद की दक्षता बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियों एवं प्रशिक्षण सत्रों में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का संचालन गिरिजा शंकर जोशी, गुरुदेव जोशी, सुरेन्द्र कार्की एवं अरुण सुप्याल ने संयुक्त रूप से किया।
प्रधानाचार्य मोहन रावल ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से शिक्षकों में भाषा दक्षता, आत्मविश्वास और आधुनिक शिक्षण पद्धतियों को अपनाने की क्षमता में वृद्धि होती है, जिसका सीधा लाभ विद्यार्थियों को मिलेगा।
विद्यालय प्रबंध समिति एवं शिक्षकों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।