Almora- खाई में गिरा ट्रक…… पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। जिले के दन्या में एक ट्रक खाई में गिर गया और इस दौरान चालक को चोट आई है। बता दें कि अनियंत्रित होकर अल्मोड़ा- पिथौरागढ़ हाईवे पर ट्रक करीब 50 मीटर गहरी खाई में समा गया जिसके बाद हादसे में घायल हुए ट्रक चालक को पुलिस द्वारा सीएचसी धौलादेवी में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक ट्रक संख्या यूके 05 सी ए/1217 हल्द्वानी से पिथौरागढ़ सामान लेकर जा रहा था मगर दन्या के पास अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया जिसमें चालक लाल नाथ पुत्र की नाथ निवासी रीठा साहिब पाटी जिला चंपावत को चोट आई है। बताया गया है कि ट्रक घूम कर बाएं तरफ से दाएं तरफ खाई में जा गिरा और लोगों का कहना है कि हाईवे पर सड़क क्षतिग्रस्त होने से वाहनों की आवाजाही पर काफी प्रभाव पड़ रहा है।