अल्मोड़ा| अल्मोड़ा जिले को जल्द ही क्रिटिकल ब्लॉक की सौगात मिलने जा रही है| इससे अल्मोड़ा और पर्वतीय जिलों के दिल के मरीजों समेत गंभीर मरीजों को उचित उपचार मिलने की उम्मीद जग गई है| ब्लॉक निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत होने के बाद विभाग ने इसके लिए भूमि का भी चयन कर लिया है| 22 करोड़ की लागत से ब्लॉक का निर्माण होगा| हालांकि उसके बाद विशेषज्ञ स्टॉप मिलने पर ही इसका संचालन हो पाएगा|
बताते चलें कि कुछ साल पहले बेस अस्पताल में कुमाऊं का एकमात्र हार्ट केयर यूनिट की स्थापना पर्वतीय क्षेत्र के हृदय रोगियों की सुरक्षा के लिए की थी| इसका लाभ अल्मोड़ा समेत पिथौरागढ़, चंपावत , बागेश्वर, रानीखेत और डीडीहाट पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों को मिल रहा था| लेकिन सरकार से अनुबंध नहीं बढ़ने से 12 सितंबर 2019 को सेंटर बंद कर दिया गया| इसके बाद रोगियों को ह्रदय रोग की जांच के लिए लंबी दौड़ लगानी पड़ रही है| इधर अब एक बार फिर जिले में ही दिल के रोगियों का उपचार मिलने की उम्मीद जग गई है| दिल के रोगियों समेत गंभीर मरीजों की सुविधा के लिए क्रिटिकल ब्लॉक निर्माण के लिए मंजूरी मिल गई है| बकायदा शासन ने इसके लिए धनराशि भी थी स्वीकृत कर दी है| क्रिटिकल ब्लॉक बनने के बाद दिल के मरीजों समेत डायलिसिस और गंभीर हालत के मरीजों को बेहतर उपचार मिलेगा और हल्द्वानी समेत महानगरों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी|