अल्मोड़ा:- दुर्घटनाओं को रोकने हेतु नदियों में खतरनाक जोन चिन्हित कर लगाए जाएंगे साइन बोर्ड… पढ़े पूरी खबर

अल्मोड़ा। जिले में आए दिन नदी को लेकर दुर्घटनाएं सामने आ रही है नदियों में पानी गहरा होने के कारण कई लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है वहीं बीते रविवार को विश्वनाथ के पास सुयाल नदी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई जिसके बाद अब पुलिस महकमा सक्रिय हो गया है। पुलिस द्वारा अब सिंचाई विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर नदियों की गहराई को देखते हुए वहां पर खतरनाक जोन चिन्हित किए जाएंगे और साइन बोर्ड लगवाए जाएंगे इसके लिए जल्द ही सर्वे कार्य शुरू हो जाएगा। सुयाल नदी में घटी दुर्घटना के बाद अब पुलिस महकमा हरकत में आ गया है तथा आगे इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने तैयारी कर ली है जिसके तहत अब पुलिस द्वारा कोसी, कुजगढ़, सुयाल, रामगंगा समेत कई नदियों के डेंजर जोन को चिन्हित किया जाएगा।
इस मामले में अल्मोड़ा के एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने कहा कि जिले के सभी नदियों में खतरनाक जोन चिन्हित किए जाएंगे इसके लिए सबसे पहले संबंधित विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर वार्ता होगी।इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि पानी के तेज बहाव के बीच सावधान रहें।