
अल्मोड़ा। जिले में पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत पुलिस बच्चों को स्कूलों में दाखिला दिलवा रही है और उन्हें भिक्षावृत्ति तथा बाल श्रम से छुटकारा दिलाने का काम भी कर रही है। जिले में पुलिस द्वारा 12 बच्चों को इससे छुटकारा दिलवाकर राजकीय प्राथमिक विद्यालय एनटीडी में दाखिला करवाया गया। पुलिस द्वारा जिले में ऑपरेशन मुक्ति के तहत ‘भिक्षा नहीं शिक्षा दें’ जागरूकता अभियान जारी है तथा नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बीते सोमवार को पुलिस ने अभियान चलाया। इसी दौरान कई कारणों से स्कूल नहीं जा पा रहे 12 बच्चों का पुलिस ने स्कूल में दाखिला करवाया और टीम ने लोगों को जागरूक किया कि बच्चों को भिक्षा नहीं बल्कि शिक्षा दें तथा उनसे श्रम ना करवाया जाए। पुलिस ने अपील करते हुए कहा है कि यदि कहीं भी किसी को भी इस प्रकार के छोटे बच्चे भिक्षा मांगते हुए या फिर बाल श्रम करते हुए दिखे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी जाए ताकि पुलिस आगे की कार्यवाही कर सकें।

