अल्मोड़ा:- घर जा रही युवती के साथ तीन युवकों ने अभद्रता करते हुए करी मारपीट

अल्मोड़ा। जिले से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां तीन युवकों ने युवती की बेरहमी से पिटाई की। बता दे कि घर जा रही युवती के साथ युवकों ने अभद्रता की और जब उसने विरोध किया तो उन्होंने बेरहमी से युवती को पीटा। इस मामले में युवती की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक धारानौला निवासी भारती पांडे ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है कि वह घर लौट रही थी तथा दुर्गा होटल के सामने बाजार में तीन युवकों ने उसे घेर लिया और उसके साथ अभद्रता करने लगे जब उसने विरोध किया तो तीनों ने उसके साथ मारपीट की। युवती ने आरोपित भरत कुमार, रोशन लाल और बालम सिंह के खिलाफ तहरीर दी है। स्थानीय लोगों के मौके पर पहुंचने के दौरान आरोपित मौके से भाग गए और पुलिस ने तीनों के खिलाफ आवश्यक धाराओं में केस दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।