अल्मोड़ा:- एसएसजे परिसर में ओपन माइक के माध्यम से युवाओं द्वारा व्यक्त किए गए विचार

अल्मोड़ा। जिले में स्थित एसएसजे परिसर में आज दिनांक 28 मई 2023 को रविवार के दिन परिसर की ओर से ओपन माइक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और इस कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने अपनी संस्कृति से जोड़ने के लिए कविताओं और कहानी तथा विचारों को लोगों के समक्ष रखा। कार्यक्रम के तहत ओपन माइक के जरिए युवाओं को उत्तराखंड के कुमाऊं और गढ़वाल की सामाजिक संस्कृति से भी रूबरू कराया गया और इस कार्यक्रम के तहत युवाओं ने कविताएं, कहानियां और किस्सों के जरिए अपने विचार लोगों के सामने प्रकट किए। इस कार्यक्रम के दौरान नगर के युवाओं ने काफी अधिक संख्या में प्रतिभाग किया।