अल्मोड़ा:- रानीखेत स्थित कार्यालय में चोरों ने मचाया आतंक….. शिकायत दर्ज

अल्मोड़ा। रानीखेत तहसील के समीपवर्ती जैनोली के तुड़ियासुयाल स्थित हिमालय पर्यावरण सुरक्षा समिति के कार्यालय में चोरों ने सेंध लगाकर सामान पार कर लिया। बता दें कि ट्रेनिंग सेंटर में चोरों ने जाली काटकर, शीशे तोड़कर प्रवेश किया। चोर पिछले हिस्से की खिड़की से सेंटर में घुस गए और काफी तोड़फोड़ भी की। इस मामले में होप के निदेशक द्वारा राजस्व पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है। बता दें कि इससे डेढ़ साल पूर्व भी समिति के कार्यालय में चोरों ने धावा बोला था। दरअसल जैनोली के तुड़ियासुयाल में होप का कार्यालय और ट्रेनिंग सेंटर हैं और बीते बुधवार की देर रात को चोर कार्यालय में पिछले हिस्से की खिड़की से घुस आए।बता दें कि इस दौरान चोरों ने ट्रेनिंग सेंटर से फोन सेट, इलेक्ट्रॉनिक कैटल व अन्य कुछ सामान चोरी किया है यही नहीं बल्कि इस घटना को अंजाम देने से पहले चोरों ने सीसीटीवी और बिजली की लाइन भी काट डाली। फिलहाल ट्रेनिंग सेंटर में सभी दरवाजे और ताले सुरक्षित हैं और इस मामले में बताते हुए जैनोली के राजस्व उपनिरीक्षक राजेश कुमार ने कहा है कि चोरी की शिकायत दर्ज की गई है तथा जल्द ही मामले की जांच की जाएगी।