
अल्मोड़ा। जिले में चोरी आदि की घटनाएं इस दौरान काफी अधिक संख्या में सामने आ रही है। नगर में पिछले कुछ दिनों से कई बार चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी है। बता दें कि अल्मोड़ा के रानीखेत तहसील में चोर काफी सक्रिय हो गए हैं और चोरों के हौसले काफी बुलंद नजर आ रहे हैं। नैनीताल बैंक और सदर डाकघर के ताले तोड़ने के बाद चोरों ने रानीखेत तहसील में आज मंगलवार की सुबह एचडीएफसी बैंक के एटीएम का शटर तोड़कर एटीएम मशीन तोड़ने का प्रयास किया हालांकि इस मकसद में उन्हें कामयाबी नहीं मिल पाई। लेकिन चोरी की लगातार हो रही वारदातों से नगर में सनसनी का माहौल है। बीते 22 मार्च को स्थानीय नैनीताल बैंक की शाखा में ताले तोड़े गए और उसके बाद सदर बाजार स्थित डाकघर के भी ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया जिसके बाद आज मंगलवार की तड़के करीब 4:00 बजे चोरों ने नगर में एचडीएफसी बैंक के एटीएम का शटर तोड़कर एटीएम मशीन तोड़ने का प्रयास किया। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसएसआई सुनील बिष्ट ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान पुलिस को घटनास्थल से शटर तोड़ने में प्रयोग किया गया संभल बरामद हुआ और पुलिस अब इस मामले की तफ्तीश कर रही है।

