अल्मोड़ा:- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में एनएसएस शिविर के छठे दिन हुई यह गतिविधियां

आज दिनांक 20 फरवरी 2024 को एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का छठा दिन था। बता दे कि आज की गतिविधियां सुबह व्यायाम और योग के साथ शुरू हुई उसके बाद सभी शिविरार्थियों द्वारा नाश्ता तैयार किया गया और सभी ने नाश्ता किया।

नाश्ते के बाद सभी शिविरार्थियों द्वारा आईटीआई परिसर में श्रमदान किया गया। दोपहर 1:00 बजे बौद्धिक सत्र का आयोजन हुआ और सत्र का प्रारंभ एनएसएस लक्ष्य गीत गाकर किया गया। इसमें राजकीय इंटर कॉलेज मासी के प्रधानाचार्य रघुवीर सिंह और दयाकृष्ण सनवाल द्वारा सभी को संबोधित किया गया। बौद्धिक सत्र के बाद सभी शिविरार्थियों ने दोपहर का भोजन किया। बता दे कि इस दौरान डॉ.अनुराधा, डॉ. निशा एवं महाविद्यालय के शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।