अल्मोड़ा। जिले के सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान मेडिकल कॉलेज में अगामी कुछ समय बाद 120 बेड का एक और नया वार्ड बनने जा रहा है इसके अलावा कॉलेज में 40 डॉक्टरों की नियुक्ति भी होनी हैं। नया वार्ड बनने से और डॉक्टरों की नियुक्ति होने से कॉलेज की दशा में सुधार होगा और कॉलेज की सुविधाएं भी पहले से बेहतर हो पाएंगी। इसके अलावा प्रथम अनुमति पत्र के प्रथम नवीनीकरण में भी राहत मिलेगी। बता दे कि मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की काफी आवश्यकता है तथा नया वार्ड बनने के बाद जब 40 डॉक्टरों की नियुक्ति होगी तो कॉलेज की दशा में काफी हद तक सुधार होगा।
डॉक्टरों की नियुक्ति के संबंध में मेडिकल कॉलेज के एमएस ने कहा कि वर्तमान समय में कॉलेज में फैकल्टी और डॉक्टर दोनों की काफी कमी है लेकिन जल्दी ही 40 डॉक्टरों की नियुक्ति होगी अभी तक कॉलेज में कई ऐसे विभाग है जो कि खाली हैं और कई विभागों में केवल 12 डॉक्टर ही तैनात हैं लेकिन जल्द ही कॉलेज में डॉक्टरों की नियुक्ति होने जा रही है इससे एकल डॉक्टर वाले विभागों में भी अन्य डॉक्टर तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में अभी तक 330 बेड है जोकि 120 बेड वाले वार्ड के बनने के बाद 450 हो जाएंगे।कॉलेज में एपीआईसीयू और अन्य वार्डों के संचालन हेतु कार्यदाई संस्था से बात की जा रही है और जल्द ही इन वार्डो का कार्य भी पूरा कर इन्हें हैंडोवर किया जाएगा और समय पर यहां सेवाएं संचालित हो पाएंगी। बता दें कि मेडिकल कॉलेज में मनोचिकित्सक की नियुक्ति भी कर दी गई है जिससे कि पर्वतीय जिलों के मरीजों को अब बेहतर सुविधा मुहैया कराई जाएगी यहां पर मनोचिकित्सक विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर रूपाली ने कार्यभार संभाल लिया है।
Cardiologist nahe hai jab ke 30% janta heart ke bemare se pedit hai. Eco test tak nahe hota? Aaj kal Radiologist bhi nahe hai jo tha wo bhag gaya ultrasound tak nahe hota. MRI nahe hai haldwani jana padta hai